परीक्षार्थी जूते एवं मोजे पहनकर परीक्षा केन्द्र में कर सकेंगे प्रवेश
🔳 राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा संबंधी संशोधित निर्देश
हरमुद्दा
शाजापुर, 10 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 की परीक्षा नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मंजुषा विक्रांत राय ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिए संशोधित निर्देश जारी किए है। संशोधत निर्देशानुसार परीक्षार्थी जूते एवं मोजे पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे।
इसी तरह जैकेेट/कोट पूर्णतः वर्जित रहेगा। उसके स्थान पर ऊनी कपड़े मान्य होंगे। वीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी कोई अनाधिकृत वस्तु जूते/मोजे अथवा कपड़ो में लेकर न आएं।उल्लेखनीय है कि जिले के 09 परीक्षा केन्द्रों में 2713 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिनमें परीक्षा केन्द्र शासकीय बी.एस.एन.पी.जी. काॅलेज में 350, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में 360, शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 में 400, सरस्वती हा.से.स्कूल दुपाड़ा रोड में 300, महर्षि विद्या मन्दिर में 200, एम.जी. कान्वेंट स्कूल में 350, कौटिल्य एकेडमी में 300, सहज पब्लिक स्कूल में 200, शासकीय उमावि क्रमांक-2 में 253 इस प्रकार कुल 2713 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो सत्रों में होगी। प्रथम सत्र प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक होगा। दिव्यांगों की सुविधा के लिए एक-एक व्हील चेयर परीक्षा केन्द्रों पर रखी जाएगी।