जनसुनवाई में मिले 53 आवेदन
हरमुद्दा
शाजापुर, 14 जनवरी। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 53 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी यू एस. मरावी, संयुक्त कलेक्टर वी.पी. सिंह, डिप्टी कलेक्टर जूही गुप्ता व डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से पगराबदा के विष्णु प्रसाद ने बिजली बिल की राशि माफ करने, सामगीमाना की पवित्रा बाई ने बीमारी के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत करने, मक्सी के नागेश्वर विश्वकर्मा ने पुत्र शिवम का निःशुल्क ईलाज कराने, टुंगनी के काशीराम पिता कानाजी ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने, विजय नगर शाजापुर की नसरीन खान पति स्व. युसुफ खान अंसारी ने बोरिंग से नल कनेक्शन चालू कराने, पोलायखुर्द के सबलाल पिता बापूलाल ने मुआवजा राशि प्रदान करने, मनसाया के हेमराज सिंह मीणा ने बिजली बिल की राशि कम कराने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिए गए।