जेल गौशाला का किया निरीक्षण

हरमुद्दा
शाजापुर, 15 जनवरी। उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ. एके बरेठिया ने जिला जेल प्रशासन द्वारा संचालित केशव माधव जेल गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंश के रख रखाव, पशु शेड, भूसा भण्डार कक्ष एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । गौशाला में गाय 128, सांड 20, बछड़े 24, बछिया 16 इस प्रकार कुल 188 गौवंश पाये गये। इस अवसर पर डॉ. एसके अम्बावतिया, डॉ. राजकुमार गामी, डॉ. नेहा वास्केल एवं जेल अधीक्षक जीएस गौतम उपस्थित थे।

खनिज विभाग की कार्यवाही
शाजापुर, 15 जनवरी। जिले में खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी जिला खनिज अधिकारी आरएस उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस खनिज, मुरम के अवैध उत्खन परिवहन पर कार्यवाही करते हुए ग्राम गडरोली में राजमल, आत्मराम भूमि स्वामी की निजी भूमि पर 01 जेसीबी मशीन एवं 02 डम्फर, खनिज, मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए जप्त किए गए। अवैध उत्खनन में लिप्त वाहनों को सम्बंधित थाना मक्सी की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया एवं सम्बंधितों के विरूद्ध म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 के प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्धकर भूमि स्वामी, वाहन चालकों एवं मालिकों के विरूद्ध प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया गया। कलेक्टर न्यायालय द्वारा प्रकरण में सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान करते हुए गत दिवस सम्बंधितों के विरूद्ध 8 लाख 3 हजार 250 रुपए अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

असिस्मेंट शिविर स्थगित
शाजापुर, 15 जनवरी। जिले में अनुभाग शाजापुर में 23 जनवरी एवं अनुभाग शुजालपुर में 24 जनवरी 2020 को आयोजित किए जाने वाले असिस्मेंट शिविरों को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण उप संचालक द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *