प्रभारी मंत्री नीमच में जनप्रतिनिधियों और आमजनों से हुए रूबरू
हरमुद्दा
नीमच, 23 जनवरी। प्रदेश के जल संसाधन तथा नीमच जिले के प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराडा ने गुरुवार को नीमच के एक दिवसीय प्रवास के दौरान सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से भेंट कर, उनकी समस्याएं सुनी और प्राप्त समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सर्किट हाउस पर मंत्री श्री कराडा ने बडी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं आमजनों और जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं चर्चा की। प्रभारी मंत्री श्री कराडा को गौ सेवक संघ नीमच द्वारा भी अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र भेंट किया गया।
जिला अधिकारियों से की चर्चा
प्रभारी मंत्री से कलेक्टर अजयसिहं गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने भी भेंट कर चर्चा की।
यह थे मौजूद
इस मौके पर दिल्ली से आए वरिष्ठ नेता एहसान शेख, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, विजेन्द्र सिंह मालाहेडा, पूर्व जनपद अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, सत्यनारायण पाटीदार, श्री राजकुमार अहीर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रघुराजसिंह चौरडिया, अरविन्द चौपडा, जिला पंचायत सदस्य बंधु बंसल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी, बृजेश मित्तल, ओम शर्मा, मुकेश कालरा, हरगोविन्द दिवान, विमल शर्मा, अनिल नागौरी, पूर्व जनपद सदस्य नारायण दास बाहेती, तरूण बाहेती, हिदायतउल्ला खान, भगत वर्मा, देवेन्द्र परिहार, श्री बृजेश सक्सेना, नाथुसिह राठौड एवं आशा सांभर, मनोरमा मुंदडा, कैलाश राठौर, ओमप्रकाश कसेरा, मनोहर गुर्जर, सहित जनप्रतिनिधि, एसडीएम एस.एल.शाक्य, दीपक चौहान, एस.आर.सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, पत्रकारगण, बडी संख्या में आमजन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने स्व.श्रीमती कांठेड को किए श्रद्धासुमन अर्पित
जिले के प्रभारी मंत्री श्री कराडा एवं दिल्ली से आए वरिष्ठ नेता श्री एहसान शेख ने गुरूवार को नीमच जिले के जावद में वरिष्ठ अभिभाषक श्री अजित कांठेड के निवास पर जाकर, श्री कांठेड की माता जी स्व. श्रीमती शकुंतला देवी कांठेड के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। प्रभारी मंत्री श्री कराडा ने श्रीमती शकुंतला देवी के चित्र पर पुष्प चढा कर, श्रद्धासुमन अर्पित किए।