डाईट नीमच में प्रदर्शनी 31 को
हरमुद्दा
नीमच, 30 जनवरी। अरविन्दो सोसाईटी द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नीमच में 31 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे जिला स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से सहभागिता करने वाले शिक्षकों के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय से एक-एक प्रा.वि. एवं मा.वि. शिक्षक प्रदर्शनी का अवलोकन करने एवं नवाचार सीखने के उद्देश्य से उपस्थित रहेगे। शिक्षको का पंजीयन कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा। प्रदर्शनी का उदघाटन एवं अवलोकन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में समन्वय एवं जानकारी हेतु अरविन्दों सोसाईटी के प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा के मोबाईल नम्बर 9907710761 पर सम्पर्क कर, सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच, 30 जनवरी। कलेक्टर अजयसिह गंगवार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत बेसला निवासी रामलाल पिता किशनलाल की कृषि कार्य करते समय बिजली का करंट लग जाने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि हरदारीबाई को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।