कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पीया 3800 ने
हरमुद्दा
नीमच, 21 मार्च। मेवाड़-मालवा अंचल की अग्रणी सामाजिक संस्था ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए फोर जीरो विद्युत केंद्र चैराहे पर सुबह सात बजे से नौ बजे तक निशुल्क काढ़ा पिलाया गया। सुबह 6.30 बजे से ही लोगों की कतारें लग गई थी। लोगों में जागरूकता देखी गई ।
काढा वितरण का शुभारम्भ ऋषभ अशोक कल्याण समिति के राष्ट्रीय प्रमुख संत अशोकमुनि महाराज के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वयं अशोकमुनि महाराज द्वारा भी लोगों को काढ़ा वितरण की सेवाएं प्रदान की गई। काढ़ा आयुष विभाग से प्रमाणित है।
अनेक बीमारी से बचाव करता है काढ़ा
समिति द्वारा अमूल्य आयुर्वेदिक औषधियों से उक्त काढ़े का निर्माण किया गया है, जो कि कोरोना वायरस के बचाव के साथ ही अन्य शारीरिक बीमारी जैसे एलर्जी, खुन शुद्दिकरण, चर्मरोग, सर्दी, खासीं, ज्वर बुखार आदि बीमारियों में कारगर रूप से रामबाण संजीवनी औषधीय है। इस अवसर पर 3800 लोगों ने काढ़ा पीकर कोरोना से बचाव किया।
इन्होंने भी सेवाएं
काढ़ा वितरण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अशोकमुनि, सचिव प्रदीप वर्मा, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सेठी, सहसचिव घनश्याम सेठिया, कार्यकर्ता कमलसिंह यादव, अपूर्व शर्मा आदि ने अपनी सेवाऐं प्रदान की । इसी के साथ आगामी दिनों में बघाना क्षेत्र एवं उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों को भी काढ़ा पिलाया जाएगा।