कोरोना संक्रमण : सुखानंद में श्रावण मेला प्रतिबंधित

🔲 मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन पर प्रतिबंध

हरमुद्दा
नीमच 3 जुलाई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुखानंद में श्रावण मेला प्रतिबंधित रहेगा। श्री सुखानंद महादेव मंदिर समिति की बैठक स्थानीय डाक बंगला, जावद में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व,उपखण्ड-जावद पी.एल.देवडा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में वर्तमान समय में जावद तहसील में कोरोना संक्रमण की महामारी के कारणआगामी श्रावण मास 6 जुलाई से 05 अगस्त की अवधि में सुखानंद महादेव मंदिर क्षेत्र में आयोजित मेले में श्रद्धालुओं का आना एवं आमजन के द्वारामंदिर में दर्शन,पूजा-अर्चना का कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।

श्रद्धालुओं का प्रवेश रहेगा वर्जित

मंदिर परिसर की साफ सफाई व विद्युत साज-सज्जा की व्यवस्था तथा अठाना से सुखानंद के मार्ग में कुछ जगहों पर बेनर-पोस्टर लगाये जायेंगे, जिसमें मेला कार्यक्रम स्थगित होकर श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होने का उल्लेख किया जाएगा। यह कार्रवाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद्, अठाना-जावद द्वारा की जायेगी। इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना का कार्य मंदिर के पुजारी द्वारा नियमितरूप से कि‍या जाएगा तथा मंदिर समिति के सदस्यगण ही प्रवेश कर सकेंगे। किसी अन्यपदाधिकारी का प्रवेश अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी,उपखण्ड-जावद की विशेष अनुमति से ही हो सकेगा। श्रावण मास के मेले में श्रद्धालुओं के आगमन पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, उपखण्ड-जावद अपने स्तर से आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था करेंगे, साथ ही राजस्थान के कनेरा क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रतिबंधित करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस व थाना प्रभारी,जावद अपने स्तर से एसडीओपी निम्बाहेड़ा
एवं थाना प्रभारी कनेरा को पत्र प्रेषित करेगें। मेला प्रांगण तथा मंदिर मार्ग में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होने के कारण मार्ग में बेरिकेटिंग की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी,लोक निर्माण विभाग, नीमच द्वारा
सचिव, ग्राम पंचायत तुम्बा के सहयोग से किया जाएगा । कोरोना महामारी के संकमण को दृष्टिगत रखते हुए श्रावण मास में श्री सुखानंद महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध होने की जानकारी आमजनता तक पहुचाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

यह थे मौजूद

बैठक में पुजारी ओमप्रकाश पाराशर, जीवन पाटीदार, गोपाल चारण, शांतिलाल चौहान, एचएल खुराडिया, मदनलाल धाकड, रामलाल, शांतिलाल एवं अन्‍य सदस्‍यगण उपस्थित थे। समिति द्वारा आमजन से अपील की गई है, कि वे कोरोना को दृष्टिगत रख दर्शन के लिए ना आए और असुविधा से बचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *