नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा

शाजापुर, 27 मार्च। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा। इस फोटो का उपयोग ई.व्ही.एम. में उपयोग होने वाले मतपत्र में किया जाएगा। यदि नाम निर्देशन-पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त फोटो नहीं दिया जाता है, तो नाम निर्देशन-पत्र में लगाये गये फोटो को स्कैन कर मतपत्र में मुद्रित किया जाएगा।
शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना जरूरी
शाजापुर, 27 मार्च। लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र (फार्म-26) में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति/पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।
ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन 29 मार्च को
शाजापुर, 27 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईव्हीएम) का प्रथम रेण्डमाईजेशन 29 मार्च को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन के दौरान सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का अनुरोध कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा किया गया है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में हुई समीक्षा
शाजापुर, 27 मार्च। अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे द्वारा आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) में दर्ज प्रकरणों, वसूली एवं प्रकरणों के निराकरण आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर यूएस मरावी एवं शुजालपुर श्री वीरप्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर श
कलावती ब्यारे व प्रियंका वर्मा सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *