कम्यूनिकेशन प्लान का दिया प्रशिक्षण
नीमच 27 मार्च। लोक सभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत कम्यूनिकेशन प्लान का प्रशिक्षण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच एंव जिला नोडल अधिकारी, कम्यूनिकेशन प्लान के नेतृत्व में 27 मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में किया गया। प्रशिक्षण में तीनों विधानसभा क्षैत्रों के विकास खण्डस्तरीय नोडल अधिकारी एवं कम्यूनिकेशन सदस्यगण उपस्थित थे। जिला पंचायत के सीईओ कमलेश भार्गव ने सूचनाओं के आदान-प्रदान तत्काल करने के निर्देश दिए एवं मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
पोलियों निरोधी दवाई पिलाएंगे 7 अप्रैल से
नीमच 27 मार्च। जिला स्तरीय पल्स पोलियों अभियान की बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र नीमच में किया गया। आगामी 7 अप्रेल से 9 अप्रेल तक राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. एसएस बघेल की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को पल्स पोलियो, टी.डी.वेक्सीन इंट्रोडक्शन एवं एमआर केस बेस्ड सर्विलेंस कार्यशाला सम्पन्न हुई।
बैठक में डॉ. बघेल ने निर्देश दिए कि टीकाकरण दलों के माध्यम से रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर पोलियों निरोधि दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 0 से 5 वर्ष तक के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी केंद्रों में दर्ज बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.पी.जोशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन एसएमओ डॉ. स्वाति मित्तल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौर एवं सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि उपज मण्डी में नीलामी तीन दिन बंद
नीमच 27 मार्च। कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है, कि व्यापारी संघ नीमच द्वारा 22 मार्च 2019 से दी गई सूचना अनुसार 29, 30, 31 मार्च रविवार, एवं एक अप्रेल सोमवार को बैंक का अवकाश होने के कारण मण्डी प्रांगण में निलाम कार्य (घोष विक्रय) बंद रहेगा। अत: किसान बंधुओं से अनुरोध है, कि अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में नही लाएं। यह जानकारी कृषि उपज मण्डी सचिव नीमच ने दी है।
46 लीटर कच्ची शराब जप्त
नीमच 27 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के मार्गदर्शन में नीमच जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा परिवहन, विनिर्माण एवं संग्रह पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दबिश दी जाकर 46 लीटर कच्ची शराब एवं 290 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट कर, 4 अवैध मदिरा के प्रकरण दर्ज कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत, आबकारी उप निरीक्षक पीएस धुंध, आकाश निकम, सुश्री किरण निनामा तथा आबकारी मुख्य आरक्षक गजराजसिंह राठौर, बसंतीलाल पंवार, आरक्षक गोपाल शर्मा, विष्णुसिंह। यादव का योगदान रहा।