मतदाताओं के लिए डुप्लिकेट फोटो परिचय पत्र जारी हेतु विशेष अभियान आज भी

नीमच 28 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता वोटर स्लिप के साथ-साथ अब मतदता द्वारा अपना पहचान पत्र, जैसे मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक) अथवा अधिसूचित अन्‍य वैकल्पिक पहचान के लिए दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होगें, ताकि उनके मतदान केन्‍द्र पर उनकी पहचान हो सकें। इसके लिए ऐसे सभी पात्र मतदाता, जिनके ईपिक गुम हो चुके है, अथवा खराब हो गए हो, उनको डुप्लिकेट ईपिक बनाने के लिए विशेष अभियान 27 से प्रारम्‍भ होकर आज 29 मार्च 2019 तक चलाया जा रहा है।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने निर्देश दिए है, कि सभी मतदान केन्‍द्रों पर बीएलओ, मतदाताओं से आवेदन प्राप्‍त करेगें। साथ ही डुप्लिकेट ईपिक के लिए निर्धारित फार्म-002 भरवा कर, संबंधित ईआरओ को प्रस्‍तुत करेगें। प्राप्‍त आवेदनों की सूची प्रतिदिन सांयकाल जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्‍तुत करेगें। उक्‍त विशेष अभियान में जिलास्‍तरीय नोडल अधिकारी पीएल देवडा डिप्‍टी कलेक्‍टर जिला नीमच से सतत सम्‍पर्क प्रतिदिन जानकारी से अवगत कराएंगें। विशेष अभियान के दौरान प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण कर एक अप्रैल 2019 को किया जाकर, डुप्लिकेट ईपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्‍यम से कराया जाना सुनिश्चित करेगें।

Screenshot_2019-03-28-16-18-18-275_com.google.android.gm

कलेक्‍टर ने किया खरीदी केन्‍द्रों का निरीक्षण
नीमच 28 मार्च। कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना ने गुरुवार को नीमच जिले में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी केन्‍द्रों का निरीक्षण किया और जावद, मोरवन में केप निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री मीना ने मार्केटिंग सोसायटी जावद, प्राथमिक कृषि साख समिति संस्‍था बावल, मोरवन एवं सरवानिया महाराज में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी के लिए स्‍थापित केन्‍द्रों का निरीक्षण किया और किसानों से गेहूं खरीदी कार्य का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री नगीन सिह रावत, सहकारी बैंक के क्षैत्रिय प्रबंधक आरपी नागदा, सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला व ए.आर.ओ.स्‍तर पर कंट्रोल रूम स्‍थापित टोल फ्री नम्‍बर-1950 पर संपर्क करें
नीमच 28 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2019 में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने से कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना द्वारा नीमच जिले में जिलास्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम फ्री नम्‍बर-1950 है एवं ए.आर.ओ. नीमच स्‍तर पर गठित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07423-227316,ए.आर.ओ.मनासा का दूरभाष क्र.07421-242320 एवं ए.आर.ओ. जावद का दूरभाष क्र. 07420-232241 है। कंट्रोल रूम पर शिकायत प्राप्‍त करने हेतु 24X7 कार्यशील रहेंगे। निर्वाचन से संबंधित जानकारी एवं शिकायत किसी भी समय संबंधित ए.आर.ओ. अथवा जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम से की जा सकती है।

लोकसेवा केंद्रो के संचालन हेतु निविदाएं 25 मई तक आमंत्रित
नीमच 28 मार्च। नीमच जिले में 6 लोकसेवा केंद्रो के संचालन हेतु पूर्व में निविदा जारी की गई थी, राज्‍य लोक सेवा अभि‍करण म.प्र. के निर्देशानुसार लोकसेवा केंद्रो के टेंडर फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ाया जा कर 25 मई 2019 (दोपहर 3 बजे तक) कर दिया गया है, साथ ही तकनीकी निविदा 25 मई 2019 (शाम 4 बजे तक) प्रस्‍तुत की जा सकेगी। तकनीकी निविदा 25 मई 2019 (शाम 4 बजे) को खोली जावेगी एवं शेष सभी कार्यवाही की सूचना पृथक से http://neemuch.nic.in// एवं www.mpedistrict.gov.in पोर्टल एवं समाचार पत्रों में दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *