द्वितीय चरण का प्रशिक्षण पूर्ण

हरमुद्दा
रतलाम 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 23 अप्रैल को पूर्ण हुआ। शहर के शास्त्री नगर स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में 20 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तीन हजार से अधिक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। विगत 19 अप्रैल से पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। इसके तहत मतदान प्रक्रिया से जुडी विभिन्न जानकारियों को कर्मचारियों द्वारा समझा गया तथा मशीन को ऑपरेट कर प्रायोगिक रूप से भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
3500 को दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में भी करीब साढे तीन हजार मतदानकर्मियों के लिए 10 कक्षों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। ईवीएम वीवीपैट मशीनों के साथ संपूर्ण प्रक्रिया समझाते हुए मतदान के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *