चार एसएसटी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस
हरमुद्दा
शाजापुर, 24 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में आचार संहिता के उल्लंघन आदि की घटनाओं के निगरानी के लिए जिले के पुलिस थाना क्षेत्रो की सीमाओं पर बनाए गए एसएसटी पाईन्ट पर पदस्थ चार प्रभारियों को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीकांत बनोठ द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी व्यय लेखा एवं सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा उकावता नोडल पाईन्ट का 22 अप्रैल को रात्रि में किए गए निरीक्षण के दौरान एसएसटी नोडल पाईन्ट पर अनुपस्थित पाए जाने तथा 23 अप्रैल को प्रातः 8.11 बजे से 8.35 बजे की अवधि में भी अनुपस्थित पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक सूरज वर्मा, पंचायत समन्वयक अधिकारी दिलीप त्रिवेदी तथा राजस्व निरीक्षक अवसर सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है। इसी तरह नोडल पाईन्ट बिरगोद, गोविन्द कराड़ा का फार्म हाउस पर तैनात किए गए एसएसटी प्रभारी पंचायत समन्वयक सतीश सोनी को भी कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है। प्रभारी सोनी को स्थापित पाईन्ट पर के स्थान से अन्ये स्थान पर बैठक व्यवस्था करने के कारण नोटिस दिया गया है। बिरगोद पाईन्ट का निरीक्षण गत दिवस व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया था।