यात्री की बिगड़ी तबीयत, तत्काल प्लेन की हुई इमरजेंसी लेंडिंग, फिर भी नहीं बची जान
दिल्ली से हैदराबाद जा रहे फ्लाइट से यात्रा कर रहा था अधेड़
हरमुद्दा
इंदौर, 22 अक्टूबर। विमान में सवार यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर एयरपोर्ट पर एक प्लेन की इमरजेंसी लेंडिंग करवाई गई। मेडिकल इमरजेंसी होने की वजह से प्लेन को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन फिर भी यात्री की जान नहीं बच पाई।
एरोड्रम पुलिस के अनुसार एयर विस्तारा की फ्लाइट से मनोज अग्रवाल दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे थे। रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने एयर स्टाफ को इस बारे में खबर दी। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लेंडिंग इंदौर विमानतल पर करवाई। तुरंत यात्री अग्रवाल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। मृतक का नाम मनोज अग्रवाल उम्र 50 वर्ष है।
शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है फिलहाल उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजनों के इंदौर पहुंचने के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी।