कांग्रेस ने गरीबी नहीं गरीबों को हटाया: सांसद गुप्ता
हरमुद्दा
मंदसौर, 6 मई। 70 सालों में किसान और गरीबों की सुध नहीं लेने वाली कांग्रेस अब गरीबी मिटाने और किसानों को समृद्ध करने की बात कह रही है। सच तो ये है इन्होने गरीबी नहीं गरीबों को हटाया है। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कहीं।
इन गांवों में किया जनसंपर्क
श्री गुप्ता ने विधानसभा के बहीपाश्र्वनाथ, बालागुढ़ा, नालीखेडी, सेमली, सुपड़ा, कनघटी, नैनारा, खोखरा, पंथ बरखेडा, सुठोद, खेरखेडा, चंदवासा, बरखेडा देव डुगरी, काचरिया देव, मनासा खुर्द, पायाखेडा, हरमाला, झार्डा, सोम्या, बरूजना, लिम्बावस, रिच्छा, बादरी, लुनाहेड़ा, मुन्देडी व बडी गुडभेली सहित आदि गा्रमों में जनसंपर्क कर मतदाताओं का अशीर्वाद लिया और फिर एक बार भाजपा को वोट देकर एक मजबूत सरकार बनाने की अपील की।
कई सौगातें दी
श्री गुप्ता ने मतदाताओं से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में क्षेत्र को कई सौगाते दी है। यूं कहे कि भाजपा सरकार की विशेष कृपा रही है। चाहे सिंचाई योजना हो, रेलवे का विकास हो, उर्जा का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में देश को एक नई पहचान दिलाई है। शौचालय निर्माण में मल्हारगढ प्रथम स्थान पर रहा।
धुंए से दिलाई मुक्ति
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को सम्मान और सशक्तिकरण करने हेतु धुएं से मुक्ति दिलाई। उजाला योजना के तहत निःशुल्क बिजली दी गई। एक बार फिर उसी विश्वास और भरोसे को कायम रखना है। आने वाली 19 तारिख को कमल के निशान पर मोहर लगाकर देश को एक बार फिर मजबूत सरकार देनी है।
इस अवसर पर विधायक जगदीश देवड़ा, विधानसभा चुनाव प्रभारी मानसिंह माच्छोपुरिया, सह प्रभारी तेजपालसिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश रूपरा, मंडल अध्यक्ष राजेश सेठिया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सामंतसिंह , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष समरथ गेहलोद, परसराम धनगर, संजय काबरा, महेंद्र शक्तावत, मंडल महामंत्री कमलसिंह शक्तावत, नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, कमलेश पाटीदार, रमेश पाटीदार, नीलेश शुक्ला, धर्मेंद्र गेहलोद, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपिका सोलंकी सहित बड़ी संख्या में गा्रमीणजन, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।