सूदखोरी करने वालों के विरूद्ध म.प्र.साहूकारी अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही

हरमुद्दा

नीमच 28 मई। सूदखोरी करने और जबरन ब्‍याज की वसूली करने वालों के विरूद्ध म.प्र.साहूकारी अधिनिमय के प्रावधानों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
यह निर्देश कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना ने जनसुनवाई में जावद तहसील के समेल कालबेलिया निवासी शोभानाथ पिता नाथूनाथ एंव बबलू पिता मांगूनाथ के आवेदन एसडीएम जावद को दिए गए। जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर विनयकुमार धोका,एसडीएम एस.एल.शाक्‍य, डिप्‍टी कलेक्‍टर पीएल देवडा, अभिषेक चौरसिया एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
योजना का दिलाएं लाभ
जनसुनवाई में नीमचसिटी की कैलाशीबाई ने झोपडी का पटटा दिलाने,खेडी मोहल्‍ला नीमच सिटी की संतोषबाई नागदा ने विधवा पेंशन दिलाने, ग्राम दारू के मुरारी पुरोहित ने गरीबी रेखा का राशन व अनुदान दिलाने, कृष्‍ण मुरारी पुरोहित ने पुजारी का मानदेय व अनुदान दिलाने,जावद के रतनलाल पिता हंसा खटीक ने खेत पर जाने का रास्‍ता दिलाने,समेलीआंत्री के अर्जुनसिंह राजपूत ने कर्ज माफी योजना का लाभ दिलाने संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किया।
दिए आवेदन जनसुनवाई
जनसुनवाई में भरभडिया के चेनराम पाटीदार,धुलचंद गायरी,बोरखेडीकला के सुखलाल मोडीराम,बेसला के राधेश्‍याम,जावद के वरदीचंद बागरिया,अरनियाकुमार की मोहनीबाई,डायली के प्रकाश बंजारा,बेसला के राधेश्‍याम मीणा,कनावटी की पूजा भाट,तुम्‍बा के भगवान बागरी,बोरखेडीकला के जगदीश शर्मा, भाटखेडा के रंगलाल कुमावत,ओमप्रकाश एवं कमलाबाई आदि ने भी अपना आवेदन कलेक्‍टर को जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया ।

पोर्टल पर आवास सहायता योजना के लिए करें आवेदन
नीमच 28 मई। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित नवीन पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के आवास सहायता आवेदन करने हेतु मोड्यूल मय कर दिया है। जिन महाविद्यालय के अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन ऑनलाईन नहीं किए गए है। यह आवास सहायता हेतु पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *