दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धियॉ रोकी

हरमुद्दा
शाजापुर, 03 जून। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो.बड़ोदिया में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिंकु भालोट एवं रेणुका भारती द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल. सोढ़ी ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत दो-दो वेतनवृद्धियॉ रोकने के आदेश दिए हैं।
दोनो स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा विगत 26 जनवरी 2019 की रात्रि में एक बजे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो.बड़ोदिया में प्रसव के लिए आई सुनीता भिलाला के प्रसव पूर्व जांचों में आवश्यक सलाह नहीं दिए जाने तथा प्रसूता को तत्काल रेफर नहीं करने आदि के दोषी पाए जाने पर उक्त कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि रात्रि 02.55 पर प्रसव उपरांत प्रातः प्रसूता की मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर ने पदभार सौंपा
शाजापुर, 03 जून।जिले से स्थानांतरित हुए कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने जिले के कलेक्टर पद का पदभार जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल को सौंपा। राज्य शासन द्वारा श्री बनोठ को धार कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित किया गया है। श्री बनोठ शाजापुर जिले में विगत 03 अक्टूबर 2017 से 03 जून 2019 तक कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *