अभियान चलाकर 15 दिन में लंबित सीमांकन प्रकरण निराकृत करें: कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच 10 जून। जिले के सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में लंबित सीमांकन के प्रकरणों का विशेष अभियान चलाकर 15 दिवस में निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही रास्ता विवाद से संबंधित प्रकरणों को मौके पर जाकर सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाएं। नगरीय निकाय अपने क्षैत्रों में दिन-प्रति दिन का सफाई प्लान बनाकर नदी-नालों, नालियों की सफाई व जलकुंभी हटाने का कार्य सुनिश्चित करें।
यह निर्देश कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समयसीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए ।
कलेक्टर श्री गंगवार ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे वर्षा पूर्व विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर नदी-नालों, नालियों की सफाई व जल-कुंभी हटाने का कार्य करवाएं। उन्होने एसडीएम और पीओ डूडा को सफाई अभियान की प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
सांची के पार्लर के लिए पॉईन्ट करें चिह्नित
बैठक में कलेक्टर श्री गंगवार ने सभी एसडीएम व सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने क्षैत्र में सार्वजनिक स्थानों, चौराहों व अन्य प्रमुख स्थानों पर सांची के दुग्ध पार्लर स्थापित करने हेतु स्थल चिह्नित कर विस्तृत कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
शिकायतों पर करें त्वरित कार्यवाही
कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका तत्परता पूर्वक निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पिछले वर्षाकाल के अनुभवों के आधार पर निचली बस्तियों ओर कालोनियों में जल भराव की रोकथाम एवं वर्षा जल की निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री गंगवार ने ईंट भट्टा निर्माण कार्य एवं अन्य परम्परागत लघु एंव कुटिर उद्योगों में लगे हुए लोगों का सर्वे करवा कर उन्हें पुनर्स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। कलेक्टर ने आईटीआई से प्रशिक्षित एवं रोजगारत विधार्थियों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश भी दिए।
सीएम हेल्पलाईन को दें प्राथमिकता
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज 300 दिवस एवं 100 दिवस की लंबित सभी शिकायतों को एक सप्ताह में निराकृत करने के निर्देश भी दिए।