पोषण अभियान की सफलता में सभी करें समन्वित प्रयास

हरमुद्दा
नीमच, 10 जून। जन्म से 06 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार सभी विभागीय समन्वय तथा सहयोग से पूर्ण किया जा सकता है। पोषण अभियान के तहत बच्चों में कम वजन, बच्चों में ठिग्नापन, नाटापन, कुपोषण एवं रक्त अल्पता दर में आगामी 03 वर्षो में उत्तरोत्तर कमी लाना है।
यह बात कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार द्वारा पोषण मिशन की जिला स्तरीय अभिसरण कार्य समिति की बैठक में कही। उन्होंने आगामी दस्तक अभियान के साथ-साथ पोषण अभियान के विभिन्न घटकों पर भी कार्य करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारि‍यों को दिए।
समयबद्ध कार्य करने की रूपरेखा
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव द्विवेदी ने पोषण मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि‍ पोषण संबंधी विभिन्न विभागीय सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए विभागीय समन्वय जैसे स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग को मिलकर समयबद्ध कार्य करने की रूपरेखा से अवगत कराया।
इन्हें भी करें शामिल
कलेक्टर द्वारा निर्देर्शित किया गया कि जिला अभिसरण में कृषि कल्याण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग को भी सम्मिलित किया जाए।
यह थे उपस्थित
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका, तहसीलदार एवं पोषण अभियान अन्तर्गत समन्वय स्थापित करने वाले जिला स्तरीय अधिकारी तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *