दस्तक अभियान में सामुदायिक सहभागिता के लिए स्वास्थ्य ग्रामसभा का होगा आयोजन
हरमुद्दा
शाजापुर, 12 जून। 10 जून से 20 जुलाई तक जिले में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा सामूहिक रूप से क्रियान्वित किए जा रहे दस्तक अभियान के प्रथम चरण में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन एवं अभियान में सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने ग्रामसभावार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है।
दस्तक अभियान के व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को अपने क्षेत्र में आने वाले जनपद पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, ग्राम सहायक, सरपंच एवं सचिव को निर्धारित तिथि पर ग्रामसभा में उपस्थित रहकर ग्रामसभा के संपादन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
ग्रामसभा में तारीखों का निर्धारण
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत श्री सिंघल द्वारा जनपद पंचायत शाजापुर क्षेत्र की 180 ग्राम पंचायतों, मो. बड़ोदिया की 165 ग्राम पंचायतों, शुजालपुर की 127 ग्राम पंचायतों तथा कालापीपल की 121 ग्राम पंचायतों इस प्रकार कुल 593 ग्राम पंचायतों के लिए ग्रामसभाओं की बैठकों की तारीखों का निर्धारण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामसभा की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया है।