जिले में अब तक 82.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

हरमुद्दा
नीमच 19 जून। नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 82.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 111 मि.मी. मनासा में 89.8 मि.मी. एवं जावद में 47.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 15 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच में 15 मि.मी. मनासा में 30 मि.मी. एवं जावद में 00.0 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 19 जून को प्रात: 8 बजे समाप्‍त हुए पिछले चौबीस घन्‍टो के दौरान औसत 82.7 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है। नीमच में 96 मि.मी. मनासा में 60.8 मि.मी. एवं जावद में 42 वर्षा दर्ज हुई है।

शासकीय आईटीआई में ऑनलाईन प्रवेश
नीमच 19 जून। मध्‍यप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसव्‍हीटी, एससीव्‍ही के पाठयक्रमों में प्रवेश के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी इंटरनेट के माध्‍यम से अपने स्‍तर अथवा एमपीऑनलाईन के अधिकृत केन्‍द्रों से या एम.पी.ऑनलाईन के म.प्र.स्थित किसी भी कियोस्‍क से iti.mponline.gov.in के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है। यह जानकारी प्राचार्य आईटीआई डूंगलावदा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *