अमानवीय निंदनीय लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
हरमुद्दा
शाजापुर, 09 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएल सोढ़ी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरछा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूदेव मेहता एवं बीपीएम बैरछा जितेन्द्र चौरडिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला टीकाकरण अधिकारी शाजापुर द्वारा 02 जुलाई को ग्राम लाहोरी, देवला बिहार एवं तिलावद गोविन्द का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में सभी वैक्सिन केरियर के आईस पेक ठोस जमे हुए पाए गए, जिनका तापमान ऋणात्मक था। प्रोटोकाल अनुसार एवं सभी फोकल पाईंट इंचार्ज को प्रशिक्षण दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया गया था कि आईस पैक कंडीशन्ड दिए जाना चाहिए, जिनका तापमान 2 डिग्री से 8 डिग्री के आसपास रहता है, किन्तु फोकल पाईन्ट इंचार्ज की गंभीर अमानवीय निंदनीय लापरवाही के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण टी सीरिज का वैक्सिन अप्रभावी हो गए।
तीन दिन में मांगा जवाब
डॉ. सोढ़ी ने डॉ. मेहता एवं चौरडिया से अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है। स्पष्टीकरण समुचित/समयावधि में प्राप्त न होने पर इनके विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित की जाएगी।