विश्‍व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई को निकालेंगे रैली

हरमुद्दा
नीमच, 10 जुलाई। विश्‍व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशाल जन जागरुकता रैली निकाली जा रही है। रैली जिला चिकित्सालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्‍य मार्गो से निकलेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस बघेल ने बताया कि तीव्र गति से बढ़ रही जनसंख्या हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ गरीबी, कुपोषण, बेरोजगारी, आदि समस्या बढ़ा रही हैं।

आईटीआई में ऑनलाईन प्रवेश 16 तक
नीमच, 10 ज‍ुलाई। मध्‍यप्रदेश शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार शैक्षणिक संस्‍थाओं में प्रवेश हेतु आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों से ” आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग” की च्‍वाईस फिलिंग एवं नए प्रशिक्षणार्थियों के रजिस्‍ट्रेशन एवं ज्‍वाईस फिलिंग के लिए एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पुन: 10 से 16 जुलाई 2019 तक खोला जा रहा है। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था डुंगलावदा के प्राचार्य द्वारा दी गई।

स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए कार्यशाला 15 को
नीमच, 10 ज‍ुलाई। शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्‍था नीमच डुंगलावदा में युवाओं को स्‍वयं का स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन 15 जुलाई 2019 को किया जा रहा है।
यह कार्यशाला प्रात: 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था डुंगलावदा नीमच में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतिभागियों को केन्‍द्र एवं राज्‍य द्वारा संचालित योजनाओं के माध्‍यम से स्‍वरोजगार स्‍थापित करने उददेश्‍य से जानकारी दी जाएगी। विस्‍तृत जानकारी के लिए जिले के एचएस डावर उद्यमिता विकास अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था नीमच डुगंलावदा के मोबाईल नम्‍बर- 9827769729 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *