वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे चैईथराम नैत्रालय इंदौर द्वारा नैत्र परिक्षण व उपचार शिविरो का आयोजन -

चैईथराम नैत्रालय इंदौर द्वारा नैत्र परिक्षण व उपचार शिविरो का आयोजन

1 min read

हरमुद्दा
नीमच, 10 ज‍ुलाई। जिले में चैईथराम नैत्रालय इंदौर के डाक्टरो द्वारा नैत्र परिक्षण व उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस बघेल ने बताया, कि आगामी स्वास्थ्य शिविर 16 जुलाई 2019 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकडेश्‍वर, 20 जुलाई 2019 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवानिया महाराज, 26 जुलाई 2019 को सिविल हॉस्पीटल जावद एवं 31 जुलाई 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनासा में नैत्र परिक्षण व उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

प्रशिक्षण हेतु अप्रेन्‍टशिप पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करवाएं
नीमच, 10 ज‍ुलाई। जिले के सभी प्रशिक्षणार्थियों आईटीआईटी इलेर्क्टिशियन, फिटर, डिजल मैके, कोपा, इलैक्‍ट्रानिक्‍स मैके, पासआउट ट्रेनी अप्रेन्‍टशिप पोर्टल पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा कर जिले में सिथत अडानी विलमार लिमिटेड, प्रोन्‍टो टेक्‍नोटेक्‍स लिमिटेड, मारूति ऑटो स्‍केन, श्री काकाजी ऑटोमोटिव्‍ज आदि फर्मो में अप्रेन्‍टशीप में करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्‍तुत करें। विस्‍तृत जानकारी के लिए जिले के जेएए श्री आर.के. प्रजापति शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्‍था नीमच डुगंलावदा के मोबाईल नम्‍बर-8989411382 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *