24 गौशालाओं के लिए 6 करोड़ 65 लाख 25 हजार 936 रुपए मंजूर
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 जुलाई। कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने जिले में बनने वाली 24 ग्राम पंचायतों में गौशाला स्थापित करने के लिए 6 करोड़ 65 लाख 25 हजार 936 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। प्रत्येक गोशाला के लिए मानक प्राक्कलन (डीपीआर) अनुसार 27 लाख 71 हजार 914 रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रशासकीय स्वीकृति मनरेगा के तहत दी गई है।
यहां होगा निर्माण
जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा ने बताया कि जिन 24 ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण होना है, उनमें जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत शादीपुरा, गुलाना, चौमा, खोरियाऐमा, मण्डोदा, बिजाना, बुरलाय, जनपद कालापीपल की ग्राम पंचायत रनायल, इमलीखेड़ा, अरन्याकलां, बोल्दा, कालापीपल, बावड़ीखेड़ा, रामपुरा, जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत नि.डाबी, सतगांव, आक्या तथा शुजालपुर की ग्राम पंचायत मडलखा, मितेरा, सिलोदा, अमलाय, हडलायकलां, मोहम्मदपुर पवाड़िया, उगली में गौशाला के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है।
मनरेगा मद से भी होगा कार्य
उल्लेखनीय है कि गौशाला निर्माण के लिए स्वीकृत की गई राशि से गौशाला शेड, होज, बछड़ा शेड, चौकीदार कक्ष, भूसा गौदाम, ग्राउण्ड समतलीकरण, फैनसिंग तथा नागरिक सूचना पटल, कम्पोस्ट यूनिट/नाडेफ आदि कार्य स्वीकृत राशि मनरेगा मद से तथा जल व्यवस्था प्रावधानिक राशि 2 लाख अन्य मद से अभिसरण किया जाकर गौशाला निर्माण किया जाएगा।
अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अशोक जिला बदर
शाजापुर, 11 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त शुजालपुर थाना क्षेत्र के खारी कुण्डी शुजालपुर मण्डी निवासी 35 वर्षीय अशोक पिता छोटेलाल भोई को तीन माह के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है। जिला दण्डाधिकारी ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए आदेशित किया है कि वह प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रों में प्रवेश न करें।