वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कुष्ठ रोग खोज अभियान के अंतर्गत हुआ प्रशिक्षण -

कुष्ठ रोग खोज अभियान के अंतर्गत हुआ प्रशिक्षण

1 min read

हरमुद्दा
शाजापुर, 22 जुलाई। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत शाजापुर जिले में 01 से 20 अगस्त तक कुष्ठ रोग खोज अभियान (एल.सी.डी.सी.) चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत शाजापुर जिलें के शहरी एवं ग्रामीण निवासरत 2 वर्ष से अधिक के परिवार के सभी सदस्यो की चमड़ी की जॉच आशा कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी पुरूष कार्यकर्ता के द्वारा अभियान के दौरान घर-घर जाकर की जाएगी। इसी आशय से जिलें के सभी बी.एम.ओ., सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाईजरर्स, बी.सी.एम., बी.पी.एम., कुष्ठ कार्यकर्ता का एक दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला शाजापुर के कक्ष में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. ललित किशोर शर्मा के द्वारा पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अभियान का उद्धेश्य, अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों, कुष्ठ रोग की पहचान एवं उपचार के संबंध में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *