जिले में अब तक 293.6 मि.मी. औसत बारिश
हरमुद्दा
शाजापुर, 22 जुलाई। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 293.6 मि.मी. औसत बारिश दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 406.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 433.6 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 333 मि.मी, शुजालपुर में 251 मि.मी., कालापीपल में 182 मि.मी. एवं गुलाना में 268 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
11.9 मि.मी औसत बारिश
पिछले 24 घण्टे में प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 0.8 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 52 मि.मी., शुजालपुर में 5 मि.मी., कालापीपल में 2 मि.मी. इस प्रकार कुल 11.9 मि.मी औसत वर्षा हुई है। जबकि गुलाना में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई।
घायल को आर्थिक सहायता स्वीकृत
शाजापुर, 22 जुलाई। संतोष पिता अजबसिंह गेहलोत (मेवाड़ा) निवासी ग्राम ढाबलाधीर तहसील कालापीपल को 21 जुलाई 2018 को सिहोर-श्यापुर रोड़ पर ग्राम जाकाखेड़ी जोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर उसकी पत्नी किरणबाई के लिए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सोलेशियम बीमा योजना अंतर्गत 12500 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।