बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं से संवाद
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के मागदर्शन में हायर सेकेंडरी विद्यालय सतगांव में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत किशोरी बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच नर्बदा बाई ने की। इस दौरान पर्यवेक्षक अमीता माथुर ने बालिकाओं को पोषण, स्वास्थ व स्वछ्ता के विषय पर जानकारी प्रदान की।
बाल विवाह नहीं करने की दी नसीहत
सहायक संचालक नीलम चौहान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर प्रकाश डालते हुए बेटियों की सुरक्षा हेतु संचालित नियम कानून व चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090 एव पाक्सो ई-बाक्स के बारे मे बताते हुए बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने हेतु बाल विवाह नहीं करने की समझाईश दी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं को विभाग द्वारा शील्ड व फूल माला से सम्मानित किया गया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में विद्यालय से प्रचार्य राना सिद्दीकी,दिनेश सोनी, शिवनारायण सौराष्ट्रीय, शैलेष व्यास, ज्योति पाण्डे, श्रीमती सरिता शर्मा एवं परिवीक्षा अधिकारी भिष्म कुमार गुप्ता, संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र मीणा, सुश्री सना बक्श व संजय मिश्रा उपस्थित थे।