कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का तत्काल करें भुगतान: कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 जुलाई। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख-आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी कर्मचारियों के सातवे वेतनमान एरियर की द्वितीय किश्त एवं डीए-एरियर का तत्काल भुगतान करें तथा प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन भुगतान करें। साथ ही वेतन-मानदेय के बिल माह की प्रत्येक 28 तारीख तक कोषालय में प्रस्तुत करें।
वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉ. रावत के निर्देशानुसार हमारी पहली प्राथमिकता है कि जिले के कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल सके तथा पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके। आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल के निर्देशानुसार देयकों के साथ ऑनलाईन स्वीकृति आदेश स्केन कर अपलोड करना अनिवार्य है। इस संबंध में जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को 05 एवं 06 जुलाई को आईएफएमआईएस का विस्तृत रिर्फेशर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।