जलशक्ति अभियान अंतर्गत करें पौधा रोपण
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 जुलाई। जल शक्ति अभियान में नगरीय क्षेत्र में जल के आभाव को दूर करने के लिए मकानों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से जल संरक्षण, जल संरचना का पुनर्जीविकरण, वेस्टवाटर का पुनरुपयोग आदि मुद्दों पर कार्य करते हुए 15 सितम्बर 2019 तक सघन पौधारोपण किया जाना है।
इसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को समस्त शासकीय-अर्द्धशासकीय कार्यालय भवनों तथा उनसे संबंधित सार्वजनिक भवनों पर अनिवार्य रूप से रेनवाटर/रूफवाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पीट तथा सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं।
अपराधिक गतिविधियों में लिप्त फिरोज जिला बदर
शाजापुर, 23 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त मक्सी थाना क्षेत्र के ग्राम गडरोली निवासी 25 वर्षीय फिरोज खां पिता एहमद खां को छः माह के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है। जिला दण्डाधिकारी ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए आदेशित किया है कि वह प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रों में प्रवेश न करें।