अब तक 310.5 मि.मी. औसत वर्षा
हरमुद्दा
शाजापुर, 27 जुलाई। ले में चालू वर्षाकाल में अब तक 310.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 463.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 436.4 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 361 मि.मी, शुजालपुर में 272 मि.मी., कालापीपल में 215 मि.मी. एवं गुलाना में 268 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में शनिवार को सुबह 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 2.8 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 28 मि.मी., शुजालपुर में 13 मि.मी., कालापीपल में 26 मि.मी. इस प्रकार कुल 13.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई है। जबकि गुलाना में कोई वर्षा दर्ज नही हुई।
रेडियो प्रसारण 29 जुलाई को
शाजापुर, 27 जुलाई। “गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम का प्रसारण 29 जुलाई को सुबह 11:30 से 12 बजे तक आकाशवाणी केंद्र से होगा।
कलेक्टर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर अपनी-अपनी संस्थाओं में रेडियो सेट्स क्रियाशील रखें। कार्यक्रम में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र आईरीन सिंथिया जे.पी. सत्र 2019-20 में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा करेंगी।