वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना: योजनाओं का लाभ, बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिले: डॉ. पाटीदार -

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना: योजनाओं का लाभ, बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिले: डॉ. पाटीदार

हरमुद्दा
नीमच 31 जुलाई। आदर्श ग्राम का विजन का मुख्‍य उदेदश्‍य शासन के विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ, बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिले। आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नीमच जिले के 6 ग्रामों का चयन किया गया हैं।
यह बात प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत डॉ.राजेश पाटीदार ने कही। डॉ. पाटीदार ने प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से बिन्‍दुवार जानकारी दी एवं कार्यक्रम के दिशा निर्देशों की विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर अतिरिक्‍त जिला पंचायत सीईओ अरविंद सिंह डामोर, सीईओ जनपद श्रीमती मारीषा शिन्‍दे सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

डॉ. पाटीदार ने कहा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के जिला स्‍तरीय समिति अध्‍यक्ष कलेक्‍टर तथा अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारी सदस्‍य रहेगें। जिला एवं ग्रामस्‍तर पीएमएजीवाई अभिसरण समितियों का गठन, गांवस्‍तर पर अध्‍यक्ष सरपंच होंगे एवं सदस्‍य सभी अनुसूचित जाति के सदस्‍य आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ता, संबंधित विभागों के अधिकारी सदस्‍य रहेगें। सचिव, अजा कोई सदस्‍य तीन अभिसरण समितियों का गठन, जिलास्‍तरीय अभिसरण समिति माह में एक बार बैठक कर प्रगति की समीक्षा करेगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *