माह के प्रथम दिवस वंदे मातरम एवं जन-गण-मन का गायन
हरमुद्दा
शाजापुर, 01 अगस्त। माह के प्रथम दिवस गुरुवार एक अगस्त को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासकीय कार्य प्रारंभ करने के पूर्व प्रातः 10.30 बजे उपस्थित सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया।
इसके पूर्व कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।
अब तक 535.4 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर, 01 अगस्त। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 535.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 463.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 700.8 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 514 मि.मी, शुजालपुर में 481 मि.मी., कालापीपल में 509 मि.मी. एवं गुलाना में 472 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में आज प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 3.2 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 11 मि.मी., शुजालपुर में 31 मि.मी., कालापीपल में 11 मि.मी. एवं गुलाना में 5.0 मि.मी. इस प्रकार कुल 12.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।