मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज का पहला चरण 7 अगस्त को
हरमुद्दा
नीमच 6 अगस्त। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एंव अशासकीय स्कूलों के 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों के लिए दो चरण में “मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज -2019” आयोजित की जा रही है। इसका टाइटल “प्रश्नों के सही उत्तर बताओ-हिन्दुस्तान का दिल घूमकर आओ” है। क्विज का पहला चरण जिला स्तरों पर 7 अगस्त को और दूसरा चरण राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को होगा। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच द्वितीय चरण में आडियो, विजुअल/मल्टी-मीडिया आधारित क्विज होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज का उद्देश्य स्कूली छात्रा-छात्राओं को प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं से परिचित कराना तथा उनमें सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है। क्विज के दोनों चरण में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं उससे संबंधित परिक्षेत्र, कला, अध्यात्म, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे।
जिला स्तरीय क्विज में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पर्यटन के प्रमोशन/संवर्धन के लिये गठित डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग से एक क्विज मास्टर का सहयोग और समन्वय रहेगा।
प्रत्येक जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप-विजेता टीम को एक रात दो दिन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिए जाएंगे। संबंधित पर्यटन स्थल तक लाना-ले-जाना, भोजन, रुकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन करेगा।