21 ग्रामों के 3110 परिवारों को 3 करोड़ से अधिक की राहत राशि वितरित
हरमुद्दा
शाजापुर, 09 अगस्त। विगत 27 एवं 28 जुलाई को अतिवर्षा व बाढ़ से पीड़ित 21 ग्रामों के 3110 परिवारों को 3 करोड़ 23 लाख 20 हजार 800 रुपए की राहत राशि वितरित की गई है।कलेक्टर डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खोकरा कलां के 1425 परिवारों को 1 करोड़ 83 लाख 62 हजार रुपए, ग्राम छापरी के 81 परिवारों को 4 लाख 38 हजार रुपए, ग्राम पारदाखेड़ी के 4 परिवारों को 25 हजार 200 रुपए, ग्राम घाटखेड़ी के 2 परिवारों को 10 हजार 500 रुपए, ग्राम रामड़ी के 30 परिवारों को 18 हजार 500 रुपए, ग्राम गणेशपुर के 51 परिवारों को 2 लाख 75 हजार 800 रुपए, ग्राम कोहडा के 57 परिवारों को 3 लाख 47 हजार 400 रुपए, ग्राम निजान्या खंजर के 79 परिवारों को 4 लाख 47 हजार रुपए, ग्राम गालबी के 39 परिवारों को 2 लाख 4 हजार 600 रुपए, ग्राम भैसाया गढ़ा के 348 परिवारों को 18 लाख 74 हजार 800 रुपए, ग्राम राघोखेड़ी के 30 परिवारों को 1 लाख 64 हजार 800 रुपए, ग्राम सेमलिया के 147 परिवारों को 5 लाख 65000 रुपए, ग्राम खरदौनकलां के 546 परिवारों को 82 लाख 30 हजार 200 रुपए, ग्राम भरदी के 13 परिवारों को 26 हजार रुपए, ग्राम चायनी के 7 परिवारों को 17 हजार रुपए, ग्राम कोहड़ी के 39 परिवारों को 1 लाख 98 हजार रुपए, ग्राम रीछडी मुरादाबाद के 26 परिवारों को 1 लाख 55 हजार 600 रुपए, ग्राम बडबेली के 18 परिवारों को 59 हजार 600 रुपए, ग्राम खरदौनखुर्द के 7 परिवारों को 26 हजार 400 रुपए, ग्राम फरड़ के 107 परिवारों को 6 लाख 71 हजार 800 रुपए, ग्राम लालाखेड़ी के 54 परिवारों को 2 लाख 2 हजार 600 रुपए इस प्रकार कुल 21 ग्रामों के 3110 परिवारों को 3 करोड़ 23 लाख 20 हजार 800 रुपए की राहत राशि का वितरण किया गया है।
ग्राम सभाओं के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त
शाजापुर, 09 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं ग्रामों में चरणबद्ध ग्राम सभाओं के आयोजन के पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी है।
जिला अधिकारियों को ग्रामसभाओं की कार्यवाही के पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला अधिकारी आवश्यकता अनुसार अधिनस्थ कर्मचारियों से पर्यवेक्षण कार्य अपने स्तर से करवाएंगे