वर्षाकाल में अब तक 690.4 मि.मी. औसत वर्षा
हरमुद्दा
शाजापुर, 09 अगस्त। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 690.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 469.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 930 मि.मी हुई, जबकि गुलाना में इस वर्ष सबसे कम वर्षा 564 मि.मी. दर्ज हुई है। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 760 मि.मी, शुजालपुर में 608 मि.मी. एवं कालापीपल में 590 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में आज प्रातः 8.00 बजे तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 155 मि.मी. दर्ज हुई है। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 104 मि.मी. एवं शुजालपुर में 32 मि.मी., कालापीपल में 22 मि.मी. एवं गुलाना में 30 मि.मी इस प्रकार कुल 68.6 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।