मोलकी के आठ बाढ़ पीड़ितों को आठ लाख 800 रुपए की आर्थिक सहायता
हरमुद्दा
नीमच, 27 सितंबर। कलेक्टर अजय सिंह गंगवार के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित गांव मोलकी बुजुर्ग के पांच व मजरा देवरान के 3 पीड़ितों को प्रत्येक को एक लाख एक सौ रुपए की राशि मकान क्षति पर भुगतान की गई है। परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा केंद्र डॉ. पीएस गोयल ने बताया कि मोलकी बुजुर्ग के बाढ प्रभावित बसंतीलाल पिता देवीलाल ब्रह्मण, जगदीश पिता रामनारायण रावत, सत्यनारायण देवीलाल रावत, रामनारायण भवंरलाल रावत, लक्ष्मीनारायण घीसालाल रावत एवं मजरा देवरान की कमलाबाई गोपीलाल बंजारा, देऊबाई प्रहलाद बंजारा, राकेश प्रहलाद शर्मा, को प्रत्येक के एक लाख एक सौ रुपए की राशि संबंधितों के बैंक खाते में जमा कराई गई है।
जिला न्यायाधीश ने ली पैरालीगल वालेन्टियर्स की बैठक
नीमच, 27 सितंबर। जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर के सभागृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अन्तर्गत कार्यरत पैरालीगल वालेन्टियर्स की बैठक जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष हृदेश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार जैन द्वारा ली गई।
बैठक में अपर जिला न्यायाधीश अजय सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज मालवीय व जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत भी उपस्थित थी। बैठक में पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में चर्चा एवं समीक्षा की गई। तथा पैरालीगल वालेन्टियर्स को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रसारित किए गए।
दारू के ग्रामीणों ने भेंट की 1.31 लाख की राहत सामग्री
नीमच, 27 सितंबर। मानव पुरूउत्थान सेवा समिति ग्राम दारू द्वारा ग्राम पंचायत दारू, सेमार्डा के ग्रामवासियों के सहयोग से एक लाख 31 हजार रुपए एकत्रित किए गए है। जिससे भोजन सामग्री व राहत सामग्री खरीदी गई और बाढ पीडितों को वितरण के लिए कलेक्टर अजय सिंह गंगवार को भेंट की गई।