राज्य स्तरीय सब-जुनियर एवं कैडैट जूडो प्रतियोगिता के लिए नीमच के 6 खिलाड़ियों का चयन

हरमुद्दा
नीमच, 27 सितंबर।नीमच-मप्र जूडो एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया, मप्र ओलम्पिक एसोसिएशन) द्वारा राज्य स्तरीय सब-जुनियर एंव कैडैट जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आईपीएस कालेज ग्वालियर में किया जा रहा है।

म.प्र.जूडो एसोसिएशन के सह-सचि‍व एवं नीमच जिला जूडो एसोसिएशन नीमच के सचि‍व एवं मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत ने बताया इस प्रतियोगिता में म.प्र. की सभी मान्यता प्राप्त जिला टीमें भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में नीमच जिला जूडो टीम भी शामिल होगी। नीमच जिला जूडो टीम के चयनित 6 खिलाड़ी प्रशिक्षिका कु. तृषिता सोलंकी के मार्गदर्शन में भाग लेंगे।

नीमच जिले के ये खिलाड़ी चयनित

कु.भावना सोलंकी पिता नारायण लाल, कु.जयमाला माली पिता गोपाल माली, लक्की पाटीदार पिता दिलीप पाटीदार, दिलखुश नागदा पिता जगदीश नागदा, जलज बोरीवाल पिता गोविन्द, कमलेश नागदा पिता रमेशचन्द्र नागदा को चयन किया गया है।

राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से इम्फाल में

इस राज्य स्तरीय सब-जुनियर एवं कैडैट जूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन मप्र जूडो टीम में किया जाएगा। जो कि जूडो फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जुनियर एवं कैडैट जूडो प्रतियोगिता 14 से 19 अक्टूबर इम्फाल (मणिपुर ) में भाग लेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *