वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे गुरुनानक प्रान्तीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 14 नवंबर तक -

गुरुनानक प्रान्तीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 14 नवंबर तक

1 min read

हरमुद्दा
नीमच, 4 नवंबर। ’’गुरुनानक प्रान्तीय ओलंपिक खेल’’ प्रतियोगिता का आयोजन 8 नवंबर किया जा रहा है। इसके तहत कबड्डी, व्हालीवाल, फुटबाल, बास्केटबाल, खो-खो, हॉकी, कुश्‍ती (बालक वर्ग में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92 कि.ग्रा., व बालिका वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68 कि.ग्रा.) बैडमिंटन (बालक व बालिका वर्ग में सिंगल, डबल्स एवं टीम) ,टेबल-टेनिस (बालक व बालिका वर्ग में सिंगल,डबल्स एवं टीम)एवं एथलेटिक्स(100,200,400,800,1500,3000मी.लांगजम्प,हाईजम्प,शॉटपुट (7.26), जैवलीन (800)कि.ग्रा. का चयन किया गया है। प्रान्तीय ओलंपिक खेल मे 16 वर्ष से अधिक आयु समूह की बालक,बालिका खिलाडी सम्मिलित होगे। आयु की गणना 31 दिसम्बर 2019 से की जाएगी।

प्रतियोगिता मे स्थानीय खेल निकाय, क्लब, विघालय,खेलसंघो को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता व्यक्तिगत खेलो को छोडकर शेष लीगकम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। प्रत्येक खिलाडी को अधिकाधिक सहभागिता के अवसर प्राप्त होंगे।

बैठक 4 नवंबर को

जिला कलेक्टर अजयसिंह गंगवार के मार्गदर्शन में 4 नवंबर को जिला पचायत नीमच के सभाकक्ष मे जिलापंचायत सी.ई.ओ सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। फुटबाल खेल का शुभारंभ 8 नवंबर को प्रारंभ होगा। तथा बाकी 09 खेलो का शुभारंभ 9 नवंबर को शा. बा.उ.मा.वि.क्र.2 पर प्रातः 10 बजे किया जाएगा।

आवेदन 7 नवंबर तक मंजूर

सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं दल 7 नवंबर तक अपने आवेदन कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग पुरानी पुलिस लाईन नीमच में शाम 5.30 तक जमा करवा सकते है। 7 नवंबर के बाद प्राप्त होने वाली इन्ट्री को मान्य नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी प्रवेश हेतु फार्म खेल एवं युवा कल्याण विभाग से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। या संबंधीत खेल प्रभारी से फार्म प्राप्त कर सकते है।

बनाया खेल प्रभारी

सर्व सहमती से समस्त खेल के प्रभारी नियुक्त किया गए फुटबाल-के लिए विजय सलाम जिला खेल अधिकारी, बास्केटबाल- के लिए मिनाक्षी सिसोदिया, एनआईएसकोच, व्हालीवाल- चंद्रदीपसिह राठोर, ग्राम खो-खो- के लिए प्रकाश राठोर समन्वयक जावद, हाकी-के लिए इम्तयाज खान-सचिव जिला हाकी संघ नीमच, कुश्‍ती- के लिए अजय चंद्रवंशी, ग्वालटोली, बैडमिंटन- के लिए दीपक श्रीवास्तव, सचिव जिला बैडमिंटन संघ नीमच, टेबल-टेनिस- के लिए धर्मवीर आचार्य, सचिव टेबल टेनिस संघ नीमच, एथलेटिक्स- के लिए रूपेश मांदले, कबडडी- के लिए संजय पुरोहित, सचिव कबडडी संघ नीमच को खेल प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *