किशोरी बालिकाओं को सार्वजनिक सेवाओं का भ्रमण कराया

हरमुद्दा
नीमच, 5 नवंबर। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्दे‍शानसार एकीकृत बाल विकास परियोजना रामपुरा के परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवानी के मार्गदर्शन में 60 शाला त्‍यागी किशोरी बालिकाओं को सार्वजनिक सेवाओं से अवगत कराने व जागरूकता लाने व ज्ञानर्जन हेतु पुलिस थाना कुकडेश्‍वर,  पोस्‍ट  ऑफिस कुकडेश्‍वर व सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुकडेश्‍वर का भ्रमण कराया गया। पोस्‍ट मास्‍टर के द्वारा सुकन्‍या योजना मासि‍क बचत खाते व डाकघर बीमा की जानकारी बालिकाओं को उपलब्‍ध कराई गई। थाना प्रभारी व स्‍टाफ श्रीमती अनुराधा ग्रेवाल तथा श्री नागदा जी कुकडेश्‍वर के द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा पुलिस द्वारा जनता के प्रति किये जाने वाले कार्यों व पुलिस द्वारा 100 नम्‍बर से दी जाने वाली सहायता, बच्‍चो की सहायता हेतु 1098, महिलाओं हेतु 1090 के माध्‍यम से सहायता पुलिस के द्वारा की जाती है कि जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेक्‍टर पर्यवेक्षक दीपमाला चौधरी, हर्षा जैन आंगनवाडी केन्‍द्रों की कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *