उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, पौध सरंक्षण औषधियां एवं बीजो की उपलब्ध कराने के लिए जांच दल गठित
हरमुद्दा
शाजापुर, 22 नवंबर। किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, पौध सरंक्षण औषधियां एवं बीजो की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दृष्टि से अनुभागवार जांच दल गठित किए गए हैं। रबी सीजन 2019 में 15 नवम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक जिले में उर्वरक, पौध संरक्षण, औषधी एवं बीज की गुण नियंत्रण तथा अवैध व्यापार-कालाबाजारी रोकने हेतु विशेष अभियान के लिए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा अनुभागवार जांच दल गठित किए गए है।
उपंसचालक कृषि आरपीएस नायक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि विशेष अभियान के प्रभावी संचालन हेतु शाजापुर एवं शुजालपुर के अनुविभागीय अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। अनुभाग के समस्त तहसीलदार एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, पदेन गुण नियंत्रण दल के सदस्य होंगे।
दल जिले में कृषि आदान वितरण संस्था/निजी विक्रेताओं की सघन जांच एवं निरीक्षण करेगा। साथ ही भण्डारित कृषि आदान सामग्री के नमूने लेकर परीक्षण हेतु संबंधित प्रयोगशाला में भेजेंगे।