पुलिस लाईन नीमच में विजय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार
हरमुद्दा
नीमच, 15 दिसंबर। सन 1971 के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सेना पर विजय को याद करने के लिए विजय दिवस आज 16 दिसंबर के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने इस संबंध में आवश्यक तैयारी के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
विजय दिवस के में 16 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे से जिला पुलिस लाईन कनावटी रोड नीमच पर जिला स्तरीय विजय दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन नीमच में आयोजित इस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शामिल शहिदों के परिजनों तथा युद्ध में भाग लेने वाले सेनिकों एवं अन्य शहिदों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के विजय दिवस पर संदेश का वाचन भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री गंगवार ने इस समारोह में सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों से इस समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
शासकीय भवनों पर होगी रोशनी
शासन के निर्देशानुसार विजय दिवस के अवसर पर प्रदेश में स्थित प्रत्येक जिले में प्रमुख शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।