राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 2713 परीक्षार्थी होंगे शामिल

हरमुद्दा
शाजापुर, 09 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 में जिले के 09 परीक्षा केन्द्रों में 2713 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो सत्रों में होगी। प्रथम सत्र प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक होगा। दिव्यांगों की सुविधा के लिए एक-एक व्हील चेयर परीक्षा केन्द्रों पर रखी जाएगी।
परीक्षा नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिए जिला मुख्यालय पर 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें परीक्षा केन्द्र शासकीय बीएसएनपीजी कॉलेज में 350, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में 360, शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 में 400, सरस्वती हा.से.स्कूल दुपाड़ा रोड में 300, महर्षि विद्या मन्दिर में 200, एमजी कान्वेंट स्कूल में 350, कौटिल्य एकेडमी में 300, सहज पब्लिक स्कूल में 200, शासकीय उमावि क्रमांक-2 में 253 इस प्रकार कुल 2713 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 13 जनवरी को
शाजापुर, 09 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में 13 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे बैठक आयोजित की गई है।

एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यायल मीरपुरा में स्वेटर वितरित
शाजापुर, 09 जनवरी। जिले की एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यायल मीरपुरा में ग्राम पंचायत खेरखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि राजेश गुर्जर द्वारा शाला के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पूरनलाल तोमर, शिक्षक रतन गुर्जर, रवि वर्मा, जुनेद कुरैशी, शिक्षिका रीना चौहान सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *