कलेक्टर ध्वजारोहण कर भव्य परेड़ की लेंगे सलामी

हरमुद्दा
नीमच, 25 जनवरी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत गरिमा उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रंमाक-2 पर आयोजित होगा। जहां प्रात: 9 बजे कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें।

समारोह मे आकर्षक सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित झांकियां निकाली जाएगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी करली गई हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें।

गणतंत्र दिवस : टाउन हॉल पर भारत पर्व का आयोजन

लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को जिला मुख्‍यालय नीमच के टाउन हॉल में शाम 7 बजे से किया जा रहा है। भारतपर्व में स्‍वराज संस्‍थान संस्‍कृति विभाग के कलाकार लोक गायक मंदसौर के सुश्री अल्‍पना रानी गांधी एवं उनके दल द्वारा लोक गीतों की प्रस्‍तुति दी जाऐगी। साथ ही देवास के लोक कलाकार प्रफुलसिह गेहलोत एवं दल द्वारा मालवी लोक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया जाएगा। लोकगीतों एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारतपर्व में किया जाएगा। जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *