प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद से मतदान करने का अधिकार : कलेक्टर

🔳 कलेक्टर ने दिलाई मतदाता दिवस की शपथ
हरमुद्दा
नीमच, 25 जनवरी। भारत के संविधान में सभी नागरिकों को अपनी पसंद से मतदान करने का सबसे बडा अधिकार प्राप्त है। मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग होना चाहिए। लोग अपने इस अधिकार के प्रति जागरूक रहे।

यह बात कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय मतदाता दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्‍टर विकास सुश्री भव्‍या मित्‍तल ने की। इस मौके पर एसडीएम एसएल शाक्‍य, डिप्‍टी कलेक्‍टर पीएल देवडा, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

दिलाई शपथ

मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।
समारोह में वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम रहे छात्र छात्रा, तनीषा मंसूरी, रक्षक, निलिख वधवा, इन्‍द्रीतसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विजेता प्रतियोगियों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः एक हजार 500 व 250 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह विद्यालय स्तर पर वाद-विवाद पक्ष एवं विपक्ष, निबंध, स्लोगन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएल ओ भंवरलाल करेल को कलेक्‍टर ने शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्‍मानित किया। साथ ही उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले स्‍वीप पार्टनर विभाग के अधिकारियों, बुथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप एवं ईएलसी ग्रुप के सदस्‍यों को भी सम्‍मानित किया गया। नीमच जावद एवं मनासा के कर्मचारियों को उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। समारोह में नवीन पंजीकृत मतदाताओं को कलेक्‍टर ने वोटर आईडी कार्ड भी वितरित किए।

सन्देश का किया वाचन

प्रारंभ में कलेक्‍टर ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रजिवलित कर, कार्यक्रम का शुभांरभ किया। तद्पश्‍चात कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया। उपस्थितजनों को मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ भी दिलाई। संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया। एसडीएम एसएल शाक्‍य ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *