वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे उत्तर प्रदेश की एसिड फैक्ट्री में गैस रिसाव से 7 लोगों की मौत, गुरुवार सुबह की घटना -

उत्तर प्रदेश की एसिड फैक्ट्री में गैस रिसाव से 7 लोगों की मौत, गुरुवार सुबह की घटना

1 min read

बदहवासी का आलम पूरे गांव में

⬛ लोगों में दहशत

⬛ आंखों में होने लगी जलन

⬛ कई जानवर भी हुए प्रभावित

हरमुद्दा
सीतापुर, 6 फरवरी। गुरुवार को सुबह सीतापुर के चंदनपुर गांव स्थित एक एसिड फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे हैं। गांव में बदहवासी का आलम है।  रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विभाग की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई है। इनके साथ-साथ डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी एलआर कुमार ने बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, जिसमें से 3 बच्चे एक महिला और तीन पुरुष है।

रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें

थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। गैस लीक के कारण कोई भी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें भी जांच के लिए पहुंच रही हैं। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत कई मवेशियों की भी जान गई है। वहीं, इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में हैं।

छप्पर के नीचे सो रहे था परिवार

मृतकों के रिश्तेदार मुनौव्वर ने बताया कि पूरा परिवार एक ही छप्पर के नीचे सो रहा था। सुबह जब जहरीली गैस चोरों और फैली तो बच्चों में झटपटाहट हुई। सभी ने छप्पर से निकलकर भागने की कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं सके और दम तोड़ दिया। गांव के लोग कहते है कि जब गैस फैलती हुई गांव तक पहुंची तो उन लोगों को आंखों में जलन होने की दिक्कत महसूस हुई। इसी के बाद कई लोग गांव छोड़कर भाग निकले। बदहवासी का आलम पूरे गांव में देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *