खनिज विभाग द्वारा आठ वाहन जप्त
हरमुद्दा
नीमच, अप्रैल। खनिज विभाग द्वारा 3 व 4 अप्रैल को मध्य रात्रि में कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन में जेएस भिड़े खनिज अधिकारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में आठ वाहनों का जप्त किया गया। इस दौरान गजेन्द्रसिंह डावर खनिज निरीक्षक एवं टीम द्वारा गौण खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की सख्ती से रोकथाम करने हेतु काकरीया-तलाई, बोरदिया, फुसरिया, सिंगोली रतनगढ एवं डिकेन तहसील जावद एवं सिंगोली क्षेत्र में कार्यवाही की। आठ खनिज मय वाहनों को जप्त कर, वाहनों को पुलिस थाना नीमच, नयागांव, बघाना एवं जावद में सुरक्षार्थ खड़े किए गए। अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्र. RJ06GC1766, RJ06GC9839, RJ09GC2207, MP44HA0516, RJ06GC0607, RJ09GC9839, RJ09GB4698, RJ09GC4345 है।