नमक कानून तोड़ने के लिए महात्मा ग़ांधी की दांडी यात्रा

ज्ञान-विज्ञान। 5 अप्रैल को महात्मा गांधी समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए डांडी पहुंचे। दिव्या भारती की मृत्यु हुई। देश का पहला नौसेना संग्रहालय मुम्बई में खुला। पहले दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का जन्म हुआ। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना हुई।
देश
1908: भारत के पहले दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का जन्म।
1919: आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत। सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ।
1930: गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए अपने अनुयायियों के साथ दांडी पहुंचे।
1949: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना।
1961: सरकार के प्रायोजन वाली पहली फार्मासूटिकल कंपनी इंडियन ड्रग्स ऐंड फार्मासूटिकल लिमिटेड की स्थापना।
1964: मर्चेंट नेवी के लिए देश में पहली बार नैशनल मैरिटाइम डे मनाया गया।
1979: देश का पहला नौसेना संग्रहालय बंबई (अब मुंबई) में खुला।
1986: मुनि की रेती में हिलने वाले सबसे बड़े पुल शिवानंदझूला के निर्माण का काम पूरा।
1993: फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का अल्पायु में निधन।
विदेश
1659: मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा की हार।
1843: ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हॉन्ग कॉन्ग को ब्रिटिश कॉलोनी में शामिल करने का ऐलान किया।
1955: विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
1976: अमरीका के सनकी माने जाने वाले अरबपति हॉवर्ड ह्यूज़ का सत्तर वर्ष की आयु में एक विमान दुर्घटना में निधन।
1999: मलेशिया में हेंड्रा नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हजार सुअरों को जान से मारने के अभियान की शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *