उत्साह पूर्वक मनाई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती

हरमुद्दा
शाजापुर, 14 अप्रैल। महामानव भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयंती जिले के सभी अनुयाइयों द्वारा सामूहिक रूप से मनाई गई। रविवार सुबह 11 बजे टंकी चौराहे से महारैली शुरू हुई,जो महूपुरा चौराहा, किला रोड चौक बाजार नई सड़क से होते हुए निकली। रैली में सबसे आगे एक विशाल नीला झन्डा लिए युवा चल रहे थे, उसके पीछे बैंड वाहन जिसमे बाबा साहब अम्बेडकर के जोशीले गाने बजाए जा रहे थे। जिनकी धुन पर अम्बेडकर के दीवाने नीला झंडा अपने हाथों में लिए थिरक रहे थे।
किया स्वागत
रैली का विभिन्न चौराहों पर समाजजनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया महारैली का समापन लालघाटी स्थित डॉ.अंबेडकर पार्क में सभा के रूप में हुआ। सभा के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा साहब भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। अतिथि के रूप में समाज के कैलाश सूर्यवंशी, प्रभुलाल सूर्यवंशी, प्रभुलाल मंडोवर, राजीव महिवाल, दिनेश अहिरवार, बादाम सिंह देवगिरि,गोरधन जाटव, टीआर सिसोदिया, तेजसिंह हनोतिया,रत्नमाला वावस्कर, राधेश्याम मालवीय, हिम्मत सिंह सौराष्ट्रीय आदि मौजूद थे।अतिथियों सहित नेहा मालवीय,प्रियंका मालवीय,दीपक धानुक, राजेश गोयल,राजेन्द्र चौखुटिया, कमलेश जादमे आदि ने भी संबोधित किया। बौद्ध वंदना संजीव मसाने द्वारा कराई गई। संचालन मनोहर सिंह कटारिया ने किया आभार प्रभुलाल सूर्यवंशी ने माना।
महारैली एवं सभा मे महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
इस बार अंबेडकर जयंती के आयोजन में प्रमुख बात यहा रही की इस बार बाबा साहब की जयंती की महारैली में बहुजन समाज की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं चिलचिलाती धूप में रैली व सभा में शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *