वृहद मिनी मैंराथन का आयोजन 28 को, मिलेंगे पुरस्कार

हरमुद्दा
नीमच, 22 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन जिला स्वीप कमेटी जिला नीमच द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत नीमच शहर मे मिनी मैराथन का आयोजन 28 अप्रैल को प्रातः 06 बजे लायन पार्क चौराहे से कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है।
प्रतियोगिता पुरुष वर्ग ओपन -10 कि.मी., स्कूल बालक वर्ग -05 कि.मी, स्कूल बालिका एवं महिला वर्ग-03 कि.मी., 50 प्लस पुरूष एवं दिव्यांग वर्ग-03 कि.मी. दौड का आयोजन किया गया है। साथ ही योग, वोकथन, डान्स, गायन का आयोजन भी रखा गया है ।
मिलेंगे नकद पुरस्कार
प्रतियोगिता के विजेता को आकर्षक पुरस्कार प्रत्येक वर्ग में विजेता को प्रथम स्थान पर 3000 रुपए, द्वितीय स्थान पर राशि 2000 रुपए, तृतीय स्थान पर 1000 रुपए पुरस्कार एवं प्रत्येक वर्ग मे प्रथम 10 खिलाडी को 200 रुपए का पुरस्कार, प्रत्येक वर्ग मे 11 से 25 तक आने वाले खिलाडी को 100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ में प्रमाण पत्र एवं मेडल भी दिया जाएगा।
कोई शुल्क नहीं
जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई है, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यहां मिलेंगे फार्म
प्रतियोगिता मे नीमच जिला अंतर्गत सभी सामाजिक संगठन, खेल क्लब शासकीय अथवा अशासकीय संस्था जो भी हो भाग लेने के इच्छुक है, वे इन स्थानो से फार्म प्राप्त कर जमा करवा सकते है, जिला खेल कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्राचार्य जाजू महाविधालय प्राचार्य शा.कन्या.उ.मा.वि., केन्ट, प्राचार्य शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट विधालय, प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि, प्राचार्य शा.बा.उ.मा.वि.जीरन, प्राचार्य शा.कन्या.उ.मा.वि.जीरन, प्राचार्य शा.विवेकानंद महाविद्यालय नीमच, प्राचार्य शा. कन्या. उ. मा. वि. जावद, प्राचार्य महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट विद्यालय, मनासा, प्राचार्य शा. माडल स्कूल मनासा, कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग कलेक्टर कार्यालय नीमच।
आह्वान आमजन से
जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव एवं जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने अधिक से अधिक संख्या मे अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर मैराथन दौड में शामिल होकर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *