देश में छात्राओं ने फिर छात्रों को 12वीं की परीक्षा में पछाड़ा, 83.4 फीसद रहा परिणाम
हरमुद्दा
दिल्ली, 2 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित किया गया।परीक्षा में कुल 83.4 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण होने में कामयाब हुए। पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। सीबीएसई के मुताबिक लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां उत्तीर्ण हुईं हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.70 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण होने में सफल रहीं, जबकि छात्र 79.4 फीसदी सफल रहे।
मुख्यमंत्री के बेटे को 96.4
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल 96.4 प्रतिशत अंकों साथ उत्तीर्ण हुए। पुलकित की मां सुनीता केजरीवाल ने बताया कि भगवान और शुभचिंतकों का शुक्र है कि मेरा बेटा 96.4 प्रतिशत के साथ सीबीएसई 12वीं कक्षा पास कर चुका है। बता दें, पुलकित केजरीवाल डीपीएस नोएडा में पढ़ाता है। उल्लेखनीय है कि 2014 में केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने 12वीं वीं में 96 प्रतिशत आए थे. वो फिलहाल आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं।
स्मृति ईरानी के बेटे जोहर को 90 फीसद
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ने भी बारहवीं कक्षा 90 फीसद अंकों से उत्तीर्ण की। स्मृति ईरानी ने अपने बेटे के पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे मेरे बेटे जोहर पर गर्व है। मुझे यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है उसने न सिर्फ विश्व केम्पो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है बल्कि सीबीएसई 12वीं परीक्षा में उसने अच्छा स्कोर किया है। बेस्ट 4 सब्जेक्ट्स में उसके 91 फीसदी मार्क्स बन रहे हैं। इकोनॉमिक्स में उसके 94 फीसदी मार्क्स हैं।